सुजॉय घोष नेटफ्लिक्स के लिए वेबसीरीज पर काम कर रहे
बॉलीवुड का एक और काबिल निर्देशक डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. कहानी और बदला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष नेटफ्लिक्स के लिए एक वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं. सीरीज का टाइटल ‘टाइप राइटर’ है. इसका पहला लुक आउट हो गया है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सीरीज का पहला लुक साझा किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज में यंग कास्ट काम करते नजर आएगी. इसी महीने 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज स्ट्रीम होगी.