‘महाभियोग प्रस्ताव’ मामले में बड़ी राहत: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘महाभियोग प्रस्ताव’ मामले में बड़ी राहत मिली है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव लाने को लेकर बुधवार को यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में वोटिंग हुई और जिसमें सदन के ज्यादातर सदस्यों ने राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. बता दें कि यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है.