सरकार बिल से मुस्लिम पुरुषों को सजा दिलाना चाहती: गौरव गोगोई
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने बिल पर बोलते हुए कहा कि बिल के नाम पर सरकार कांग्रेस को बदनाम कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हमारी पार्टी ने उसका स्वागत सबसे पहले किया था. कोर्ट की ओर कही गई हर बात को हमारी पार्टी मानती है और उसके पक्ष में खड़े हैं. गोगोई ने कहा कि कोर्ट के फैसले में कहीं यह नहीं लिखा कि इसे अपराध घोषित किया जाए. यह लिखा नहीं है लेकिन आप इसे लेकर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हाई का एक फैसला है कि तलाक ए बिद्दत से पहले फिर से विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल से मुस्लिम पुरुषों को निशाना बनाकर उन्हें सजा दिलाना चाहती है. सरकार हिन्दू महिलाओं के लिए, पारसी महिलाओं के लिए, उनके पक्ष में कानून क्यों नहीं ला रही है.