सबसे युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर भी टीम के साथ जाएंगे: वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम आज रवाना होने जा रही है. टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इस बीच टी20 में शामिल होने वाले भारत की तरफ से सबसे युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर भी टीम के साथ जाएंगे. राहुल चहर, कृणाल पंड्या और रविंद्र जडेजा के साथ वो चौथे स्पिनर होंगे जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस दौरे के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है तो वहीं देखना होगा कि पहले टी20 में उन्हें जगह मिलती है या नहीं.