केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश का आधा हिस्सा सैलाब की मार झेल रहा है. बाढ़ के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्चस्तीय बैठक हुई. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने तीनों सेनाओं, एनडीआरएफ और आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इससे पहले कैबिनेट सचिव ने गुरुवार को नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक ली थी, जिसमें बाढ़ प्रभावित इलाकों को तुरंत सहायता पहुंचाने को कहा गया था. बाढ़ से निपटने के लिए प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ की 55 टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा 19 और टीमें भेजी जा रही हैं. साथ ही आर्मी के 16 कॉलम और नेवी की 30 टीमें अलग-अलग जगह तैनात की गई हैं.