शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 300 अंक नीचे, इन शेयरों में आई मंदी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज गुरुवार को 50.05 अंकों की बढ़त के साथ 36,613.93 पर खुला है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भारी गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 36,318.04 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,845.20 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 10,766.05 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 233.50 अंकों की भारी गिरावट के साथ 36,330.38 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 75.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,764.70 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी TATA MOTORS, BHARTI AIRTEL LIMITED, MARUTI, ASIAN PAINT और BRITANNIA कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LIMITED, ICICI BANK, INDUSIND BANK LIMITED और TATA STEEL कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज गुरुवार को भारतीय रुपया 11 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.35 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.24 पर बंद हुआ था। उधर गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.22 फीसद की तेजी के साथ 58.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.09 फीसद की तेजी के साथ 63.66 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Related Articles

Back to top button