कल से हर हाल में सभी प्लान महंगे होने वाले: टैरिफ प्लान
रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल कल यानी एक दिसंबर से अपने प्लान महंगे करने वाले हैं। तीनों कंपनियों ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अपनी सेवाएं चालू रखने के लिए उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ा रहा है।
ऐसे में खर्च निकालने के लिए देश की सभी कंपनियों ने टैरिफ प्लान महंगा करने का फैसला लिया है। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप आज यानी 30 नवंबर को रिचार्ज करा लें, क्योंकि कल से हर हाल में प्लान महंगे होने वाले हैं और यह बात आप भी जानते हैं कि यदि आपने पहले रिचार्ज करा लिया तो फायदे में रहेंगे।
जियो के पास 333 रुपये का एक प्लान है जो कि एक ऑल इन वन प्लान है। इस प्लान में 56 दिनों की वैधता मिलती है और 112 जीबी डाटा मिलता है यानी हर रोज दो जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। इसके प्लान में जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, वहीं दूसरे नेटवर्क यानी आईयूसी पर 1,000 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी।