यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं रिजल्ट के नतीजों से पूर्व CM योगी ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजों के ऐलान में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. ऐसे में इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के मन में अपने परिणाम को लेकर उत्सुकता भी चरम पर है. नतीजे आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. यूपी बोर्ड के नतीजे आने से पहले सीएम योगी ने किया ट्वीट करके लिखा, मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास क नतीजे आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपने परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं. लेकिन रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का क्रैश होना आम बात है.
मेरे प्यारे बच्चों,
आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं।
अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है।
प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2020