रूस में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मिले सबसे ज्यादा नए मामले

रूस में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 28,145 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई.देश में अब तक कुल 41,607 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार की तुलना में गुरुवार को संक्रमण के मामलों में 2,800 की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

विश्व में संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है रूस

गौरतलब है कि रूस फिलहाल संक्रमण के मामले में विश्व में चौथे पायदान पर है. वहीं  रूसी प्रशासन दूसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने से परहेज कर रहा है. हालांकि संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश के कई हिस्सों में अलग-अलग प्रतिबंध लगाए गए हैं.

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध

रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीट्सबर्ग में इस सप्ताह अधिकारियों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की थी. स्थानीय अधिकारियों ने रेस्तरां, कैफे और बार 30 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच बंद करने का आदेश दिया. संग्रहालय, थिएटर, कॉन्सर्ट हॉल आदि 30 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच बंद रहेंगे. रेस्तरां, कैफे और बार 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक शाम सात बजे बंद कर दिए जाएंगे और फिर से चार जनवरी से 10 जनवरी के बीच इसी समय बंद किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button