रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब 31 जनवरी तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट…
कोरोना काल के बीच चल रही कोविड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तारीख नजदीक आते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर 31 दिसंबर 20 से 31 जनवरी 21 कर दिया गया है.
इसके लिए रेलवे ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही समस्तीपुर रेलमंडल ने रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है. यह ट्रेन चार जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगी.
विस्तारित ट्रेनों की सूची…
1. ट्रेन संख्या 01033 पुणे – दरभंगा कोविड स्पेशल ट्रेन यह गाड़ी दिनांक 06.01.2020 से 27.01.2021 तक प्रत्येक बुधवार को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्या 01034 दरभंगा – पुणे कोविड स्पेशल ट्रेन ,यह गाड़ी दिनांक 08.01.2021 से 29.01.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. ट्रेन संख्या 08419 पूरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन – यह गाड़ी दिनांक 07.01.2021 से 28.01.2021 तक प्रत्येक गुरुवार को पूरी से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.
4. ट्रेन संख्या 08420 जयनगर – पूरी स्पेशल ट्रेन – यह गाड़ी दिनांक 09.01.2020 से 30.01.2021 तक प्रत्येक शनिवार को जयनगर से पूरी के लिए प्रस्थान करेगी.
5. ट्रेन संख्या 04185 ग्वालियर – बरौनी स्पेशल ट्रेन – यह गाड़ी दिनांक 01.01.21 से 31.01.2021 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ग्वालियर से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी. यानी यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को ग्वालियर से रद्द रहेगी.
6. ट्रेन संख्या 04186 बरौनी – ग्वालियर स्पेशल ट्रेन – यह गाड़ी दिनांक 02.01.21 से 01.02.2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार तथा रविवार को बरौनी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी. अथार्त यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बरौनी से रद्द रहेगी.
रक्सौल-एलटीटी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्री सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रक्सौल से मुंबई के लिए एक विशेष ट्रेन के परिचालन का निर्णय किया है. रेलवे ने ट्रेन संख्या 05547/05548 रक्सौल – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष एक्सप्रेस के परिचालन की तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही ट्रेन के समय-सारणी को जारी कर दिया है.
टाइम टेबल…
1. ट्रेन संख्या 05547 रक्सौल – एलटीटी एक्सप्रेस:- यह गाड़ी दिनांक 04.01.2021 से 25.01.2021 तक प्रत्येक सोमवार रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा बैरगनिया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छयोकी, सतना, कटनी, जबलपुर, ईटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कल्याण होते हुए 05.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
2. ट्रेन संख्या 05548 एलटीटी – रक्सौल एक्सप्रेस :- यह गाड़ी दिनांक 06.01.21 से 27.01.2021 तक प्रत्येक बुधवार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा कल्याण, मनमाड, भुसावल, खंडवा, ईटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छयोकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पाटलीपुत्रा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बैरगनिया होते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
उपरोक्त सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.