Samsung ने भारत में लॉन्च किया 7,000mAh बैटरी के साथ दमदार फ़ोन…
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में एक बार फिर से 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इससे पहले भी कंपनी ने 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Galaxy M51 पेश किया था. इस बार ये Galaxy F सीरीज का स्मार्टफोन Galaxy F62 है.
Samsung Galaxy F62 को भारत में लाइव स्ट्रीम के जरिए लॉन्च कर दिया गया है. पिछले साल अक्टूबर में Samsung F41 के लॉन्च के साथ F-series की शुरूआत की गई थी. Samsung Galaxy F62 में एक पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. पिछले F सीरीज के मुकाबले इसका डिजाइन अलग है.
इस स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें सैमसंग का इनहउस ऑक्टा कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. आपको बता दें कि इस प्रोसेसर को कंपनी ने 2019 में Galaxy Note 10 के साथ लॉन्च था. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें 8GB तक का रैम दिया गया है. ये कंपनी के लेटेस्ट One UI 3.1 पर काम करता है.
ये स्मार्टफोन एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आता है. जिसके बैक पर यूनिक पैटर्न मेटैलिक ग्रेडेशन डिजाइन दिया गया है. कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F62 की तुलना OnePlus Nord, Realme X3 SuperZoom और Realme X7 5G के साथ करती है.
Galaxy F62 के कैमरा सेंसर्स की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है, जबकि चौथे लेंस के तौर पर इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
Samsung Galaxy F62 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में Samsung Galaxy F62 के बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. फोन लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर ऑप्शन में आता है. ये सेल के लिए 22 फरवरी से दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा. इसे फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. साथ ही रिलायंस डिजिटल, Jio रिटेल स्टोर्स और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर्स के माध्यम से भी इसे खरीदा जा सकता है.
फोन फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के साथ भी आता है. जिसके तहत कस्टमर फोन की कीमत का 70 परसेंट देकर इस फोन को ले सकता है. एक साल बाद कस्टमर को नई गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन में अपग्रेड करने ऑप्शन मिलता है. कस्टमर बाकि बचे 30 परसेंट रुपये देकर फोन को अपने पास भी रख सकता है.
ये फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.7-इंच की full-HD+ (1080×2400) Super AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले दी गई है. ये लेटेस्ट Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. इसमें ऑक्टा कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. ये दो रैम वेरिएंट 6GB और 8GB में आता है. इसमें 128GB की स्टोरेज दी गई है.
इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है. फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. जिसमें 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन की बैटरी 2 घंटे से भी कम टाइम में पूरी चार्ज हो जाती है. फोन का वजन 218 ग्राम है.