सुभेंदु अधिकारी ने कहा- अगर TMC दोबारा सत्ता में लौटी तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा
बंगाल चुनाव के माहौल ने सभी को हैरान कर रखा है। इस समय पूरे देश की नजर इसी चुनाव पर टिकी हुई है। जी दरअसल यहां नंदीग्राम विधानसभा सीट पर सबसे रोमांचक मुकाबला होने के बारे में कहा जा रहा है। आप जानते ही होंगे भाजपा के सुभेंदु अधिकारी इस सीट पर ममता बनर्जी से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। वह ममता के खिलाफ बिगुल बजा चुके हैं और अब इसी बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘अगर वो दोबारा से सत्ता में लौटते हैं तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा।’
जी दरअसल सुभेंदु अधिकारी ने ये बयान बीते शनिवार को मुचीपारा, बेहाला में दिया है। उन्होंने यहाँ ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर ”बाहरी” करार दिया और कहा, ‘वह बनर्जी को करारी शिकस्त देने को लेकर ”200 फीसदी” आश्वस्त हैं।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, ‘ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं। भाजपा ने बनर्जी के मंत्रिमंडल सहयोगी रहे अधिकारी को पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से मैदान में उतारा है, जहां से मुख्यमंत्री भी ताल ठोक रही हैं।’
यह सभी बातें उन्होंने कोलकाता के बेहाला इलाके में आयोजित एक रैली के दौरान कही। यहाँ उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ”आपने अपनी भवानीपुर सीट क्यों छोड़ दी? आप क्यों वहां से भाग खड़ी हुईं? ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा ने मित्रा संस्थान के बूथ पर 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी? यहां तक की आप अपने क्षेत्र में भी नहीं जीत सकतीं।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ”मैंने नंदीग्राम में लक्ष्मण सेठ को हराया था। इस बार मैं माननीय (बनर्जी) को हराउंगा। वह नंदीग्राम के लिए बाहरी हैं जबकि मैं क्षेत्र का भूमिपुत्र हूं।”