आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता संजय सिंह का बयान

उत्तर प्रदेश में पानी के नाम पर घोटाला हुआ है 3 साल की एक मासूम बच्च का कौशांबी के अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया

₹500000 परिवार के लोगों से जमा कराया गया एक दो नहीं बल्कि 3 ऑपरेशन कराए गए पैसा ना होने के चलते 3 साल की मासूम बच्ची की जान चली जाती है

योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बताएंगे कि गरीबी के कारण एक बच्चे की जान चली जाती है एक तरफ उत्तर प्रदेश में बच्चों की जान जा रही है दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ केरल, हैदराबाद में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का बखान कर रहे हैं

एक प्रस्ताव केंद्र का महिला जाती है और प्रसव केंद्र बंद रहता है जिसके चलते प्रसव गोदाम में होता है महिला को गोदाम में कराना कराना पड़ता है
ऑटो रिक्शा पर प्रसव करना पड़ता है और बच्चे की जान चली जाती है बस्ती में एंबुलेंस नहीं मिलती उत्तर प्रदेश में एक योजना आई है कि हर घर घर में जल हर घर में नल

स्वास्थ्य शिक्षा में दलाली हो रहा है
चारों तरफ दलाली का काम चल रहा है जल जीवन मिशन योजना शुरू हुई ,और घोटाला सामने आने लगे
1लाख 20000 करोड़ की योजना
1.33 प्रतिशत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के लिए बजट का हिस्सा दिया गया

महेंद्र सिंह ने अपनी 5 चहेती कंपनियों को टेंडर दिया है
हाथरस के अंदर छेड़खानी की शिकायत करने वाले लड़की के पिता की हत्या हाथरस में कर दी जाती है

योगी आदित्यनाथ घूम घूम कर कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं
जमीन पर मामला आने से पहले ही घोटाला हो गया

दूसरे रास्ते में 0.3, 0. 4% पैसा इस मुद्दे पर खर्च किया जाता है

इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए Kkc के महासचिव और जिला पंचायत सदस्य रह चुके दुर्गेश सिंह ने आप आदमी पार्टी का दामन था

रोहित श्रीवास्तव रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी आम आदमी पार्टी जॉइन की

दूसरे राज्य में ज्ञान बांटने से पहले उत्तर प्रदेश की हालत को ठीक कर लीजिए

यहां के गुंडे माफियाओं को ठीक कर लीजिए कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव रही डाक्टर हितेश चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल

नगमा हाशमी भाजपा से आप में शामिल दिल्ली माडल हमे यूपी में लागू करना है…संजय सिंह

Related Articles

Back to top button