सीएम खट्टर ने कहा- मुझे विश्वास, विधानसभा में गिर जाएगा ‘अविश्वास प्रस्ताव’
हरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) आज अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विश्वास जताते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ विधानसभा में जो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वो निश्चित रूप से गिर जाएगा।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘विपक्ष अपने लोगों को संभाल कर रख ले ये ही बहुत बड़ी बात है, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। सरकार के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वो निश्चित गिरेगा।’ कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में खट्टर सरकार के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और इसके मद्देनजर पक्ष एवं विपक्ष दोनों ने अपने-अपने सदस्यों को सदन में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। हरियाणा सरकार के मंत्री एवं भाजपा के मुख्य सचेतक कंवर पाल ने कहा कि, ‘हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक दल के सभी सदस्यों से 10 मार्च को सदन में लगातार मौजूद रहने का अनुरोध किया जाता है।’
व्हिप जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘नेतृत्व की इजाजत के बिना वह सदन से बाहर न जाएं। चर्चा के दौरान कई अहम मामलों पर चर्चा होगी। सदस्यों से आग्रह है कि वे मतविभाजन और मतदान के वक़्त मौजूद रहें।’ भाजपा के सहयोगी दल जजपा ने भी अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने दिग्गज नेता एवं मुख्य सचेतक बी बी बत्रा ने कहा कि, ‘कांग्रेस विधायक दल, हरियाणा के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सदन में सरकार के खिलाफ 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।’