बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक योगी सरकार के आदेशों को लगा रहे पलीता

  • मासूम छात्र से विद्यालय में झाड़ू और बर्तन धुलवाते वीडियो हुआ वायरल
  • हापुड़ जिले के प्राथमिक विद्यालय मतनावली का मामल
  • बीएसए अर्चना गुप्ता घटना से अनजान

प्राथमिक विद्यालय में मासूम छात्रों का झाड़ू लगाते व वर्तन धोते हुए वीडियो वायरल..*उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक योगी सरकार के आदेश को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं,

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में हापुड ब्लाक के गांव मतनावली का है,यहां एक प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में मासूम छात्र कक्षा में झाड़ू लगाते हुए एवं स्कूल परिसर में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए और बर्तन धोते हुए छात्रों का यह वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है वह वीडियो में जब छात्रों से बर्तन धोने का कारण पूछा गया तो छात्रों ने कहा कि उनसे यह बर्तन धोने के लिए उनकी टीचर अंजू मैडम ने कहा है, जिन छात्रों के माता-पिता उन्हें स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं तो कुछ शिक्षक उनसे स्कूल में इस तरह के कार्य करवाते हैं, अब देखना यह होगा कि बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्यवाही करते हैं।

Related Articles

Back to top button