वसीम रिज़वी मामले से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के 70 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। जिसमें रिजवी ने कुछ आयतों को कथित रूप से आतंकवाद को बढ़ावा देना बताया है। उनका दावा है कि ये आयतें कुरान में बाद में शामिल की गई हैं। वसीम रिजवी के इस कदम से मुस्लिम समुदाय में गुस्सा भड़क गया है।
हरदोई के पिहानी कस्बे में वसीम रिजवी के विरोध में प्रदर्शन करने और उनका पुतला फूंकने वाले लोगों के विरुद्ध पिहानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमे धारा 144 के उल्लंघन और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन न किए जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
उल्लेखनीय है कि वसीम रिजवी के विरोध में पिहानी कस्बे में एक धार्मिक स्थल के निकट बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस पूरे मामले में पिहानी कोतवाली के उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने 13 लोगों को नामजद करते हुए 50-60 अज्ञात लोगों पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।