गोरखपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मिले 976 नए मरीज, 20 लोगो की मौत
गोरखपुर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 14 गोरखपुर के निवासी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अभी मौत की संख्या 399 ही है। कोरोना के नए 976 मरीज मिले हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 7359 हो गई है। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि पिछले साल से अब तक संक्रमितों की संख्या 31 हजार 615 हो चुकी है। इसमें से 23 हजार 384 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में मिले संक्रमित
शहरी थाना क्षेत्र में 445 नए केस मिले हैं। ग्रामीण थाना क्षेत्र में कुल 484 संक्रमित मिले हैं। 47 मामले ऐसे हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
जिले के 14 संक्रमितों की मौत
बीआरडी मेडिकल कालेज में बीते 24 घंटे में 20 संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें 14 गोरखपुर के रहने वाले हैं। मृतकों में शास्त्री नगर के 73 वर्षीय बुजुर्ग, 95 साल के बुजुर्ग, आर्यनगर के 59 वर्षीय व्यक्ति, गुलहरिया की 55 वर्षीय महिला, जैन मंदिर के निकट रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति, बांसगांव के 58 साल के व्यक्ति, 59 साल की महिला, 70 वर्षीय पुरुष, साहबगंज के 46 वर्षीय युवक, शास्त्रीनगर की 73 वर्षीय महिला, रायगंज की 65 वर्षीय महिला, गगहा के 60 वर्षीय पुरुष और खोराबार का 32 वर्षीय युवक शामिल हैं। इनके अलावा कुशीनगर के 52 और 62 वर्षीय व्यक्ति, देवरिया की 70 वर्षीय महिला, संतकबीरनगर के 84 वर्षीय व्यक्ति, महराजगंज के 60 वर्षीय पुरुष और गाजियाबाद के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई
473 ने जीती कोरोना से जंग
कोरोना संक्रमण के बीच लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। बुधवार को 473 लोग ठीक हो गए।
चरगांवा में किट की कमी से जांच प्रभावित
चरगांवा कोविड सेंटर पर बुधवार को एंटीजन किट की कमी से जांच प्रभावित हुई। चरगांवा कोविड सेंटर पर सुबह से शाम तक कुल 370 लोग जांच के लिए पहुंचे। इनमें सिर्फ 120 लोगों की ही एंटीजन जांच हो सकी बचे 250 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई। एंटीजन जांच में 41 लोग पाजिटिव मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा के प्रभारी डा. धनंजय कुशवाहा ने बताया कि एंटीजन किट की कमी हो गई थी।