IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने की पृथ्वी शॉ की तारीफ, कही यह बात
अहमदाबाद, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने अपनी टीम के साथी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ की है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 82 रनों की पारी खेलकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी को लेकर रिषभ पंत ने कहा है कि टीम प्रबंधन को उन पर विश्वास था।
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ (82) की मैच जिताउ पारी के दम पर गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आइपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात को विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दिल्ली की टीम आइपीएल 2021 की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली की टीम ने अपने पहले हाफ के सात मैचों में से 5 मैच जीत लिए हैं।
उधर, दिल्ली की टीम के कप्तान रिषभ पंत ने मैच के बाद कहा, “पृथ्वी शॉ के टैलेंट को सब जानते हैं, लेकिन उन पर कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है। दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उन्हें विश्वास दिया है।” इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 21 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंत ने केकेआर के खिलाफ मिली जीत पर आगे कहा, “आवेश खान को उनका काम पता है। ललित यादव अच्छा बल्लेबाज भी है, लेकिन उसे अभी सिर्फ गेंदबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने अच्छा किया है। मुझे कप्तानी में मजा आ रहा है।” दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 10-10 अंक ही है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर है और बेंगलोर तीसरे नंबर पर है।