असम में 126 में से 70 सीटों पर आए रुझान, भाजपा 46, कांग्रेस 22 सीटों पर आगे
नई दिल्ली: असम की 126 सीटों में से 70 सीटों पर रुझान सामने आए हैं। इन सीटों में से बीजेपी 46, कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि दो सीटों पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
असम में सभी 126 सीटों पर तीन चरणों में मतदान किए गए। 27 मार्च को पहले 1 अप्रैल को दूसरे और 6 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हुई। असम में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है। कांग्रेस इस बार बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है जबकि बीजेपी असम गणपरिषद के साथ उतरी है।
मौजूदा समय में असम में बीजेपी की सरकार है। सर्वानंद सोनोवाल राज्य के मुख्यमंत्री हैं। साल 2016 में 126 में से 86 सीटें BJP की झोली में आईं थी। इस बार BJP का मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व में बनी 8 पार्टियों के बड़े गठबंधन से है। जिसमें से बदरुद्दीन अजमल की AIUDF भी शामिल है।