गोवंश लेकर जा रहे तस्करों ने वाहनों को मारी टक्कर, फायरिंग कर पुलिस ने दबोचा

सट्टी क्षेत्र में मुगल रोड पर बुधवार शाम को गोवंश तस्करों की वजह से कई लोगों की जान आफत में पड़ गई। कंटेनर में गोवंश लेकर जा रहे तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को तेज को कर दिया और रास्ते में कार व टेंपो में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार व टेंपो सवारों को कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में पीछा किया और आरोपितों न रुकता देख इंसास रायफल से एक फायर किया। इस पर कंटेनर छोड़कर तीन तस्कर खेतों की ओर भागे। पुलिस को आता देख तमंचे से फायर किया तो पुलिस ने भी जवाब में तीन फायर किए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की जा रही है। कंटेनर में 15 से अधिक गोवंश लदे मिले हैं।

ये है पूरा मामला: बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कंटेनर में छिपाकर गोवंश लेकर तस्कर जा रहे हैं। इस पर सट्टी एसओ कपिल दुबे ने पुलिस टीम संग घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कंटेनर चालक ने रफ्तार और तेज कर दी इस पर पुलिस वालों ने बीच सड़क से हटकर जान बचाई और पीछा करना शुरू किया। कंटेनर चालक ने रास्ते में एक कार को टक्कर मार दी, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। आगे टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया और करीब दो सौ मीटर तक घसीटता ले गया किसी तरह से चालक उससे कूदकर बचा। तस्करों को न रुकता देख एसओ कपिल दुबे ने इंसास रायफल से एक फायर किया। इससे कंटेनर सड़क किनारे छोड़कर तीन तस्कर खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो तमंचे से फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी तीन फायर किए और उनको पकड़ लिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है और गोवंशों को बिहार ले जाने की बात पता चली है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button