प्रधानमंत्री मोदी को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं कंगना, कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना पर चर्चा की। वही इस दौरान वह भावुक हो गए थे। उनके भावुक होने पर कई लोगों ने मजाक उड़ाया और उनकी भावुकता को हंसी में ले लिया। ऐसे में अब अदाकारा कंगना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा है जो आप यहाँ देख सकते हैं। जी दरअसल उन्होंने नोट में लिखा है, “आंसू चाहे असली थे या नकली, आप चाहे तो उसका टियर डिटेक्टर टेस्ट करवा लो या उस भावुक इंटेलीजेंस को स्वीकार कर लो और किसी अन्य के दुखों या चिंता से स्टैमिना लेने वाला शख्स जानता है कि दर्द बर्दाश्त करने लायक नहीं होता है। अगर को दर्द शेयर करता है, तो वह इससे छुटकारा चाह रहा होता है।” वही आगे कंगना रनौत ने लिखा है, “ये आंसू अनजानी घटना के लिए या सोची समझी कोशिश थी।।।ये कैसे मायने रखता है? क्या ये मायने रखना चाहिए? कुछ लोगों को हर समाधान के लिए समस्या लगती है।।। प्रधानमंत्री मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं। जय हिंद।” वही आगे उन्होंने भारतीयों को नसीहत भी दी है।

नसीहत देते हुए उन्होंने लिखा है, “प्रिय भारतीय हर आशीर्वाद को समस्या मत बनाइए। अपना एटिट्यूड और विचार खुद तय करें।” आप सभी को हम यह भी बता दें कि पीएम मोदी बीते गुरुवार को उन लोगों को याद कर भावुक हो गए, जिनकी कोरोना महामारी ने दुनिया उजाड़ कर रख दी। उस दौरान भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि, ”इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।”

Related Articles

Back to top button