यह गुमनाम चैनल बना नंबर वन, जानिए कैसे TRAI के फैसले का असर

 फ्री-टू-एयर जनरल एंटरटेनमेंट चैलन (जीईसी) दंगल भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी चैनल बन गया है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) द्वारा जारी 15वें सप्ताह (23-29 मार्च) के व्यूवर्सशिप आंकड़ों के अनुसार दंगल ने बड़े-बड़े चैनलों को पीछे छोड़कर ये खिताब हासिल किया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) द्वारा नए टैरिफ ऑर्डर के बाद पहली बार आए इन आंकड़ों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

दंगल को मिले 1.1 अरब इंप्रेशन
ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंटर 10 टेलीविजन के स्वामित्व वाला दंगल चैनल 1.1 अरब इंप्रेशन के साथ साप्ताहिक दर्शक संख्या के मामले में टॉप पर रहा. दूसरी ओर अब तक पहले नंबर पर काबिज सन टीवी तीसरे नंबर पर आ गया है. माना जा रहा है कि ट्राई के नए नियमों के बाद स्थिति सामान्य होने पर टीआरपी के आंकड़ों में भी स्थिरता आएगी.

हिंदीभाषी क्षेत्र में दंगल की पकड़ लगातार बढ़ी
विशेषज्ञों के मुताबिक दंगल की दर्शक संख्या में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह उसका डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म पर उपलब्ध होना है. ट्राई के नए नियमों से फ्री टू एयर चैनलों की दर्शक संख्या बढ़ी है. हिंदीभाषी ग्रामीण क्षेत्र में दंगल की पकड़ लगातार बढ़ी है.

Related Articles

Back to top button