कल पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा POCO का नया डिवाइस POCO M3 Pro 5G, जाने कीमत और ऑफर के बारे में….
स्मार्टफोन ब्रांड POCO का नया डिवाइस POCO M3 Pro 5G कल यानी 14 जून को पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी। ग्राहकों को POCO M3 Pro 5G की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर और डील मिलेंगे। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में विस्तार से…
POCO M3 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डॉट डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन ब्राइटनेस 1100nits और रिफ्रेश्ड रेट 90Hz है। इस डिवाइस में 7nm हाई परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
कैमरा सेक्शन
कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
POCO M3 Pro की कीमत
पोको एम3 प्रो स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमते क्रमश : 13,999 रुपये और 15,999 रुपये है। ऑफर की बात करें तो SBI की ओर से पोको एम3 प्रो की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और Axis बैंक की तरफ 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर और 2,667 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।