लालकिले को छावनी में बदल दिया गया: दिल्ली

15 अगस्त के जश्न में खलल ना पड़े इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है. 15 अगस्त को लालकिले पर होने वाले कार्यक्रम के चलते इसे छावनी में बदल दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहता है. इसलिए इस बार भी कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पांच लेयर में रहेगी. पहला घेरा एसपीजी, दूसरा एनएसजी कमांडो, तीसरा आर्मी, चौथा परामिलट्री फ़ोर्स और पांचवा घेरा दिल्ली पुलिस के जवानों का होगा. इतना ही नहीं लालकिला के आसपास ही करीब 800 हाई रेसोलुशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिनकी रेंज करीब 5 किलोमीटर है. यानी 5 किलोमीटर दूर खड़े शख्स को भी ये आसानी से फोकस कर सकेंगे. सबसे अहम ये भी है कि एजेंसियां इस बार एफआरएस यानी फेस रेकोगोनीसिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही है जो किसी संदिग्ध को देखते ही पुलिस को अलर्ट कर देंगे

Related Articles

Back to top button