इंडिया में जल्द लॉन्च होगा एंट्री लेवन स्मार्टफोन Realme C15, यूजर्स को है इंतजार….
Realme ने पिछले दिनों ही इंडोनेशिया में अपना एंट्री लेवन स्मार्टफोन Realme C15 लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इंडोनेशिया के बाद अब भारतीय यूजर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। वहीं यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि Realme C15 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन यह कंपनी के सपोर्ट पेज पर लिस्ट हो गया है।
Realme India के सपोर्ट पेज पर नए स्मार्टफोन की लिस्ट में Realme C15 भी देखा गया। इससे स्पष्ट होता है कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए लगभग तैयार है। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। बता दें कि Realme C15 को इंडोनेशिया में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कीमत की करें तो इसके 3GB + 64GB मॉडल की कीमत IDR 1,999,000 यानि करीब 10,300 रुपये, 4GB + 64GB मॉडल की कीमत IDR 2,199,000 यानि लगभग 11,300 रुपये है। वहीं 4GB + 128GB मॉडल को IDR 2,499,000 करीब 12,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन को 8,000 से 10,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
फोटो साभार: Realme
Realme C15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme C15 में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है और इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Realme C15 में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का मोनो क्रोम सेंसर उपलब्ध हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें यूजर्स को 8MP के फ्रंट कैमरे की सुविधा मिलेगी।