एक अगस्त से बैकिंग समेत इन सेक्टर्स में होगा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

देश में एक अगस्त से कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका प्रभाव आम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ेगा. इससे पहले की आपको कोई परेशानी हो इस बदलावों के बारे में जानकारी हासिल करना जरूरी है.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

  • एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है.
  • मई-जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
  • अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी.
  • जुलाई में सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए.

छुट्टी के दिन वेतन

  • 1 अगस्त राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (एनएसीएच) सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी. अब वेतन , ईएमआई, बिल भुगतान हर रोज होगा.
  • अभी सुविधा बैंकों के कामकाजी दिनों में ही उपलब्ध होती है.
  • यानी छु्ट्टी के दिन भी आपके खाते में वेतन आएगा.

टैक्स बकाये पर जुर्माना

  • एक लाख से अधिक सेल्फ असेस्मेंट बकाया होने पर उसको चुकाने में देरी पर जुर्माना देना होगा.
  • यह प्रोफेशनल्स और कंपनियों पर लागू होता है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

  • 1 अगस्त डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक घर पर बैंकिंग सुविधाओं के लिए शुल्क वसूलेगा.
  • विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए प्रति सेवा 20 रुपये और जीएसटी वसूलेगा.

एटीएम से पैसा निकालना

  • 1 अगस्त से एटीएम से कैश निकासी महंगी हो जाएगी.
  • एटीएम इंटरचेंज फीस 15 रुपये की जगह 17 रुपये हो जाएगी जिसे ग्राहक चुकाएंगे.

महंगी होंगी ICICI  बैंक की सेवा

  • ICICI बैंक कई सेवाओं के लिए 1 अगस्त से ज्यादा शुल्क वसूलेगा.
  • ये नियम बचत खातों के लेनदेन एटीएम ट्रांजेक्शन इंटरचेंज और चेकबुक से जुड़े हुए हैं

Related Articles

Back to top button