भारत में आज कोरोना के मिले 25467 नए मामले, 354 लोगों की मौत
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 25,467 नए कोविड मामले दर्ज किए, जोकि कल के 25,072 से थोड़ा अधिक है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमणों की तादाद 3.24 करोड़ से अधिक तक ले गया।
कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है। अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 354 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 4,35,110 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 39,486 लोगों इस महामारी से ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,19,551 हैं जो कि 156 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55% है। राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर बढ़कर 97.63 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 63,85,298 डोज़ लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, “23 अगस्त 2021 तक भारत में कोरोना वायरस के लिए 16,47,526 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 50,93,91,792 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।”
भारत का कोविड-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर मील के पत्थर को पार कर लिया।