सोनाक्षी सिन्हा ने इनसाइडर और आउटसाइडर की कहानी बताया बेकार

बॉलीवुड में कई बार स्टारकिड्स और आउटसाइडर्स की कहानी चर्चा में रही है। यहाँ इनसाइडर और आउटसाइडर वाले मामले पर कई सेलेब्स ने अपनी राय रखी है और अब इस बार सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर अपनी राय रखी है। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने साफ तौर पर कहा है कि, ‘इनसाइडर और आउटसाइडर की कहानी बेकार है।’ उन्होंने कहा, ‘स्टार किड को भी फिल्मों से निकाला गया है। वे किसी के पास रोने नहीं जाते हैं। ऐसा सभी के साथ होता है। फिल्में मिलना या नहीं मिलना ये उनके प्रोफेशन का हिस्सा है।’

एक मशहूर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘मैंने भी फिल्में गंवाई हैं। किसने नहीं गंवाई है, यह सभी के साथ होता है। स्टारकिड की यह डिबेट पूरी तरह से बेकार है। ऐसा भी होता है कि स्टारकिड ने भी दूसरे की वजह से कोई ना कोई फिल्म गंवाई है। लेकिन कोई भी इसके लिए रोता नहीं है। सभी के साथ ऐसा होता है। यह जिंदगी है। इससे निपटना आना चाहिए। गिरे हुए दूध के बारे में बात करके कोई मतलब नहीं है।’ इसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा, ‘मुझे छोड़ दो। लेकिन मेरे पिता जो कि स्टारकिड नहीं थे, उन्होंने भी कई फिल्में गंवाई हैं।’

आगे उन्होंने कहा, ‘यह हर एक्टर के साथ होता है। यह हमारे काम का हिस्सा है। ये ऐसा भी नहीं है कि किसी ने इसके बारे में नहीं सुना है। देखा जाए तो ये हर किसी के साथ हुआ है। और हो भी रहा है। इन सबसे आगे बढ़कर हमें मेहनत करनी चाहिए। हर नए प्रोजेक्ट को अपना पहला प्रोजेक्ट मानकर कड़ी तरह से काम करना चाहिए।’इसके आलावा उन्होंने अंत में कहा, ‘पहले दिन जितनी काम को लेकर कोशिश की थी, उतनी हर दफा करनी चाहिए। मुझे लगता है कि यही हम सभी को आगे बढ़ाएगा।’

Related Articles

Back to top button