Vivo ने Vivo V23e स्मार्टफोन को बाजार में किया लॉन्च, कीमत और सिफिकेशन्स

नई दिल्ली, Vivo की तरफ से Vivo V23 सीरीज के पहले स्मार्टफोन Vivo V23e को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाना है। Vivo V23e स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Vivo V23e स्मार्टफोन की कीमत करीब 27,900 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन मूनलाइट शैडो (ब्लैक) और सनसाइन कोस्ट (ब्लू रोज) में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V23e स्मार्टफोन में एक 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 2,400 × 1,080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 60Hz है। फोन को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह दो Arm Cortex-A76 कोर 2.05GHz और 6 Arm Cortex-A55 कोर के साथ आता है। Vivo V23e स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

कैमरा

अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो Vivo V23e स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका अपर्चर f/1.79 होगा। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। Vivo V23e स्मार्टफोन में 50MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन eye focus, super night mode, portrait eraser जैसे कैमरा मोड्स के साथ आएगा।

बैटरी 

पावर बैकअप के लिए Vivo V23e स्मार्टफोन में 4050mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि Vivo V23e स्मार्टफोन को 30 मिनट में 69% तक चार्ज किया जा सकेगा।

कनेक्टिविटी 

Vivo V23e स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करेगा। फोन का डायमेंशन 7.36mm होगा। इसका वजन 172 ग्राम होगा। फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, Type-C चार्जिंग पोर्ट, GPS का सपोर्ट मिलेगा। Vivo V23e स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button