24 घंटों में मिले 11,271 नए कोरोना मरीज, इतने लोगों की गई जान

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस ने खूब कहर ढाया था, जिससे अस्पताल भी मौत का कारखाना बनकर रह गए थे। कोरोना की रफ्तार अब धीमी जरूर होती जा रही है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों ने अभी भी सावधानी बरतने के निर्देश दे रखे हैं।

देशभर में आखिरी 24 घंटे में 11,271 कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 285 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,63530 हो गई है।

देशभर में अब तक 3,44,37,307  पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3,38,37,859 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। अभी 1,35,918 मामले देशभर में सक्रिय हैं।  

वहीं कल देश में 57,43,840 लोगों को वैक्सीन लगी है, जिसके बाद वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,12,01,03,225 पहुंच गया है। तो वहीं रिकवरी रेट 98.26% है। 

मिजोरम में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 387 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद वहां कोरोना के कुल 1,28,604 मामले हो गए हैं। मिजोरम में एक्टिव केस 5,651 है, जबकि 459 लोगों की जीवन लीला कोरोना के कारण समाप्त हो गई है। जबकि शनिवार को मुंबई में कोरोना वायरस के आज 247 नए मामले सामने आए, 331 रिकवरी हुईं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में कोरोना के केस में कमी हुई है ये जरूर राहत की बात है लेकिन अभी भी कोविड देश से खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जरा सी लापरवाही मुसीबत बन सकती है। आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली समेत देश के रई राज्यों में प्रदूषण ने आंतक फैलाया हुआ है।  

सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों सहित तमाम चीजों पर पाबंदी लगा दी है। राजधानी में गंभीर श्रेणी में प्रदूषण का स्तर बना हुए है। 

Related Articles

Back to top button