Ind vs NZ : टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज तीसरा दिन, न्यूजीलैंड का गिरा आठवां विकेट
नई दिल्ली, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज तीसरा दिन है। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 345 रन पर सिमटी। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाए हैं। टाम ब्लंडेल के साथ काइल जैमिसन अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ओपनर टाम लेथम और विल यंग ने 129 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को बिना किसी नुकसान पर 150 रन तक पहुंचाया। आर अश्विन ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई। यंग 214 गेंद पर 15 चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन 18 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर lbw होकर वापस लौटे।
लंच से ठीक पहले कप्तान विलियमसन आउट हुए मैच को रोकने का फैसला लिया गया। 2 विकेट पर 197 रन के स्कोर पर टीम लंच पर गई। लंच के बाद सब्सीट्यूट भरत ने विकेट के पीछे अक्षर पटेल की गेंद पर रोस टेलर का लाजवाब कैच पकड़ा। इसके ठीक बाद अक्षर ने हेनरी निकल्स को 2 रन के स्कोर पर lbw आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई। अक्षर ने शतक की तरफ बढ़त रहे लेथम को चकमा दिया और भरत ने उनको स्टंप कर दिया। 282 गेंद पर 10 चौका लगाकर 95 रन के स्कोर पर वह आउट हुए। अक्षर पटेल ने टाम ब्लंडेल को अपना चौथा शिकार बनाया और उन्हें 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टिम साउथी को अक्षर पटेल ने 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
भारत ने मैच के दूसरे दिन डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर की शतकीय के दम पर 300 रन से उपर का स्कोर खड़ा किया। अन्य दो बल्लेबाज शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के पहली पारी के जवाब में कीवी टीम को ओपनर विल यंग और टाम लेथम ने शानदार शुरुआत दिलाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त दोनों नाबाद लौटे। विल 75 तो वहीं लेथम 50 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस मैच में भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की तरफ से मिडिल आर्डर बल्लेबाज अय्यर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनको टेस्ट कैप सौंपी।