सबसे सस्ता 5G फोन Moto G51 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत…

नई दिल्ली, Motorola का सस्ता 5G स्मार्टफोन Motorola G51 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन की बिक्री 16 दिसंबर 2021 से शुरू होगी। फोन Aqua Blue, Bright Silver और Indigo Blue तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की खरीद पर 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद पाएंगे।

Motorola G51 5G पर मिलने वाले ऑफर्स

Motorola G51 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही ICICI, IndusInd बैंक और एसबीआई कार्ड से फोन खरीदने पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। फोन को 520 रुपये प्रतिमाह के ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।

Motorola G51 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G51 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो ​कि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Moto G51 5G स्मार्टफोन Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Near-Stock पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। , जो 20W रैपिड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Motorola G51 5G स्मार्टफोन में 30 घंटे से ज्यादा नॉन स्टॉप पावर सपोर्ट मिलेगा। फोन ड्यूल फ्यूचर रेडी 5G सिम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का वजन 208 ग्राम है। जबकि डायमेंशन 76.5mm/170.47mm/9.13mm दिया गया है।

Related Articles

Back to top button