STF टीम ने चार करोड़ के पुराने नोट किए बरामद, हरिद्वार में गैंग का पर्दाफाश

उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने पुरानी करेंसी के बदले नए नोट बदलने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए हैं। सात आरोपियों को रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये नोट दिल्ली के किसी व्यापारी के बताए जा रहे हैं। शनिवार देर शाम एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम की अगुवाई में एक टीम ने मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी में छापा मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह गैंग आरबीआई के किसी अधिकारी के संपर्क में था, जिसकी मदद से वह पुरानी करेंसी बदलने की फिराक में था। 

सात आरोपी पकड़े  
आरोपियों की पहचान रूपेश निवासी जगजीतपुर, यशवीर निवासी हरिपुरकला, अरविंद, आबिद निवासी अमरोहा, सोमपाल निवासी मुरादाबाद, विकास निवासी ऋषिकेश, राजेंद्र निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है। 

Related Articles

Back to top button