मेक इन इंडिया मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड एम्ब्रेन ने भारत में ‘फिटशॉट सीरीज’ को किया लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…

मेक इन इंडिया मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड एम्ब्रेन (Ambrane) ने भारत में ‘फिटशॉट सीरीज’ (FitShot Series) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ब्रांड ने अपने वियरेबल्स पोर्टफोलियो को और मजबूत कर लिया है। इस सीरीज का पहला प्रोडक्ट है फिटशॉट जेस्ट, यह स्मार्टवॉच कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें आपको वॉयस असिस्टेंस, कॉलिंग, महिलाओं के मंथली पीरीयड को ट्रैक समेत कई रीयल टाइम हेल्थ ट्रैकिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आपको इस स्मार्टवॉच के साथ 365 दिनों की वारंटी भी मिलती है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 4999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और पिंक के साथ आती है।

24×7 रीयल टाइम हेल्थ ट्रैकिंग सपोर्ट

फिटशॉट जेस्ट 1.7 इंच के आकर्षक डिस्प्ले और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है। डिवाइस 24×7 रीयल-टाइम हेल्थ ट्रैकिंग को सपोर्ट करता है। इसमें स्पो2, ब्लड प्रेशर, स्लीप, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्टेप ट्रैकर, कैलोरी बर्न, एक्टिविटी हिस्टरी जैसे कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

मंथली पीरीयड को ट्रैक करने का फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में महिलाओं के लिए मासिक धर्म (Menstrual cycle) ट्रैकिंग फीचर्स दिया गया है, जिससे महिलाएं आसानी से अपने मंथली पीरीयड का रिकॉर्ड रख सकती हैं और उसे ट्रैक कर सकती हैं। इसको IP67 की वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग प्रोप्त है, जिससे इस पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होता है।

डिवाइस में मिलेंगे 10 स्पोर्ट्स मोड

यह घड़ी उपयोगकर्ताओं को 60+ क्लाउड-आधारित वॉच फेस और अपने स्वयं के अनुकूलित वॉच फेस से वॉच फेस को कस्टमाइज करने की सुविधा देती है। स्मार्टवॉच वॉयस असिस्टेंस और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस है, जो उपयोगकर्ताओं को कभी भी कहीं से भी जुड़े रहने में हेल्प करता है। यह डिवाइस 10 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है।

बैटरी बैकअप और अन्य फीचर्स

एक बार फुल चार्ज होने के बाद स्मार्टवॉच 7 दिनों काम करती है। इस डिवाइस के स्क्रीन पर कई स्मार्ट नोटिफिकेशन के जरिए म्यूजिक, कॉल्स और बहुत कुछ मैनेज किया जा सकता है। बिल्ट-इन अलार्म, रिमाइंडर, स्टॉपवॉच और कई अन्य फीचर्स इस स्मार्टवॉच को दूसरों से अलग बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button