लायंस क्लब का भव्य होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

  • जनपद के नामचीन कवियों ने जमकर लूटी महफिल
  • गुलाल लगाकर एक दूसरे से मिले गले

प्रतापगढ़ में नगर के निजी होटल में लायंस क्लब हर्ष द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के नामचीन कवियों द्वारा एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस कवि गोष्ठी का संचालन देश के जाने माने कवियों में शुमार लायन डॉक्टर श्याम शंकर शुक्लश्याम जी ने किया। गोष्ठी के प्रारंभ में ही अनूप अनुपम जी ने अपनी रचना क्या सच है क्या झूंठा जीवन ,किसकी मेहरबानी है, उस बूढ़े बरगद से पूछो जिसकी उम्र पुरानी हैसे पूरी महफिल में समां बांध दिया।

वरिष्ठ पत्रकार और जनपद के मशहूर कवि राज नारायण शुक्ल राजन *ने *अपने घर की मैं हूं दुलारी बड़ी, मुझसे मत काम कराया करो रचना से जमकर तालियां बटोरी। डॉक्टर श्याम जी शुक्ल श्याम जी ने सैंया भए मतवाला ,मैं क्या करूं और जीवन में मेरे तू एक चंद्र की कला, तेरे नाम पर जिया हूं , तू मेरी कोकिला अपनी रचना से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। लायंस क्लब हर्ष ने इस अवसर पर लायन डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ल* श्याम, अनूप अनुपम और राज नारायण शुक्ल *राजन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के संरक्षक लायन सतीश शर्मा, जोन चेयर पर्सन लायन क्षितिज श्रीवास्तव, प्रसाशक लायन संतोष भगवन, अध्यक्ष लायन राजेश कुमार पाल, सचिव लायन अश्वनी सिंह, कोषाध्यक्ष लायन अमितेद्र श्रीवास्तव, लायन के बी सिंह, लायन आलोक सिंह, लायन अरविंद सिंह, लायन अजय कुमार श्रीवास्तव,अमर नाथ सिंह, रामेश्वर पांडेय,विनय सिंह भोला,केशव पाल, प्रताप सिंह, संदीप श्रीवास्तव,लालजी चौरसिया आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button