एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त, तीसरे दिन ही 70 करोड़ का आंकड़ा किया पार…..

RRR Box Office Collection Day 3: एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। फिल्म ने अकेले सनडे के दिन बंपर कमाई की है। साथ ही तीन दिनों में ही ये 70 करोड़ के पार हो गई है। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी मौजूद हैं।

शुक्रवार को रिलीज हुई ‘आरआरआर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार बल्लेबाजी करके 257 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने अकेले सनडे के दिन 30 करोड़ की शुद्ध कमाई की है। ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म की कमाई का ब्योरा दिया। जिसमें हिन्दी बेल्ट में इसका प्रदर्शन बेहतर रहा।

https://twitter.com/rameshlaus/status/1508105423932440578?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1508105423932440578%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbox-office-rrr-box-office-collection-day-3-rajamouli-s-film-made-a-big-hit-on-the-weekend-crossed-70-crores-22578008.html

Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘RRR ने रविवार को 30-31 करोड़ नेट का शानदार कलेक्शन किया है, फिल्म को लेकर मार्केट में काफी पॉजिटिव माहौल, इसे लेकर एक स्ट्रॉन्ग वेव बनी है।’ रिपोर्ट में आगे कहा गया कि पहला वीकेंड लगभग 73 करोड़ नेट प्लस के साथ खत्म हुआ, जोकि सूर्यवंशी के बाद दूसरा सबसे अच्छा नंबर है।

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को आरआरआर के हिंदी बॉक्स ऑफिस डे 2 कलेक्शन का ब्योरा दिया था। साथ ही बताया कि वर्ड ऑफ माउथ के कारण फिल्म ने हिन्दी बेल्ट में बढ़त हासिल की थी। “#RRR *हिंदी*  2 दिन… सिनमाहॉल की रौनक लौट आई है। मल्टीप्लेक्स में दूसरे दिन बड़ा लाभ हुआ… सिंगल स्क्रीन कमाल… 3 दिन में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद, हिट होनी चाहिए 70+ करोड़ वीकेंड… शुक्र 20.07 करोड़, शनिवार 23.75 करोड़। कुल: 43.82 करोड़।’

एसएस राजामौली कि इस फिल्म को केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। इसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी हैं। यह भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने क्रमशः ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

Related Articles

Back to top button