कांतारा की आग में भस्म हुई सैयारा

120 करोड़ के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म की तारीफ करनी बनती है, क्योंकि जो भी माइथोलॉजिकल फिल्म कांतारा चैप्टर 1 देखकर थिएटर से बाहर निकल रहा है, वह मूवी की तारीफ कर रहा है। प्रमोशन से ज्यादा इस मूवी को वर्ड ऑफ माउथ का ज्यादा फायदा मिला है।

मूवी को इंडिया के अलावा ग्लोबली कितना ज्यादा ऑडियंस से प्यार मिल रहा है, इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि फिल्म ने महज 8 दिनों के अंदर साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म ‘सैयारा’ का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। फिल्म अब तक इंडिया में कितने करोड़ रुपए कमा चुकी है, चलिए देखते हैं।

कांतारा चैप्टर 1 ने जलाया सैयारा का सिंहासन
डेब्यू स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी, वह काफी चौंकाने वाली थी। किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि डेब्यू स्टार्स की फिल्म इतनी कमाई कर सकेगी। उसके बाद बागी 4, जॉली एलएलबी 3, सन ऑफ सरदार 2 सहित कई बड़ी फिल्में आईं, लेकिन कोई सैयारा को सिंहासन से टस से मस नहीं कर पाया। हालांकि, जो कोई नहीं कर पाया, वह कांतारा ने कर दिखाया है।

Related Articles

Back to top button