ह्यून्दे इंडिया ने ग्राहकों की चहेती SUV क्रेटा का नाइट एडिशन किया लॉन्च, ब्लैक थीम में जोरदार दिख रही कार

Hyundai Creta Night Edition: ह्यून्दे मोटर कंपनी ने ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर क्रेटा SUV का नया नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है. स्पेशल एडिशन SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13,51,200 रुपये रखी गई है. नई क्रेटा नाइट एडिशन को नई एस प्लस ट्रिम पर तैयार किया गया है जो सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में आता है, इसके अलावा फुली लोडेड एसएक्स ऑप्शनल ट्रिम के साथ भी नाइट एडिशन मिला है जो आईवीटी/एटी में उपलब्ध कराई गई है. SUV के साथ 1.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं. नाम के हिसाब से नाइट एडिशन के साथ काले रंग का खूब इस्तेमाल किया गया है.

सामान्य फीचर्स से लैस है क्रेटा

क्रेटा नाइट एडिशन SUV के साथ पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिओ बीम एलईडी हेडलैंप्स और क्रेसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स सामान्य तौर पर दिए गए हैं. ह्यून्दे ने क्रेटा नाइट एडिशन को कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव दिए हैं जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पेशल दिखाता है. बाहरी हिस्से को जहां पूरी तरह ब्लैक थीम पर बनाया गया है, वहीं इसका इंटीरियर भी ब्लैक ऐक्सेंट के साथ तैयार किया गया है. इसके अलावा कंपनी 2022 मॉडल क्रेटा के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम देगी जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है.

कैसी होगी नई 2022 क्रेटा

2022 ह्यून्दे क्रेटा का अगला हिस्सा, केबिन और पिछला हिस्सा देखने को मिला है जिससे साफ होता है कि भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली क्रेटा का लुक भी लगभग ऐसा ही होगा. SUV की अगली ग्रिल पर क्रोम फिनिश दिया गया है, क्रेटा के साथ आड़ी आउटलाइन मिली हैं जो बंपर तक जाती हैं. ह्यून्दे की ओर से क्रेटा इस समय सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. आप जब इस नई कार को पहली बार देखेंगे तो आपको निश्चित तौर पर ह्यून्दे टूसॉन की याद आएगी.

Related Articles

Back to top button