आम जनता पर बढ़ता जा रहा महंगाई का बोझ, बढ़े एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, वाराणसी में अब 1063 रुपये प्रति सिलिंडर
आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। क्योंकि आज फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है। शनिवार को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। घरेलू गैस सिलेंडर के नए दाम शनिवार यानी 7 मई से लागू भी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए जाने के बाद आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे। अप्रैल माह में इस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था।
वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे के अनुसार वाराणसी में अब 14.2 किलो वाले गैस सिलिंडर के दाम 1063 के ऊपर चले गए हैं। पहले लोगों को 1013 रुपये प्रति सिलिंडर रहा। पांच किलो का छोटा सिलिंडर 371.50 से बढ़कर 389.50 हो गया। दस किलो का सिलिंडर 722 के बदले अब 757.50 रुपये देय होगा। इसके अलावा अन्य प्रकार के सिलिंडर का भाव 50 रुपये ज्यादा हो गया।
इस साल कई बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़ने के बद इस बार वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की बारी आई है। अप्रैल माह में कामर्शियल गैस सिलेंडर का भाव जहां 2432.50 रुपये ही था। वहीं इस माह से बढ़कर 2525.50 रुपये हो गया है। इसके कारण लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ गई है
कीमत बढ़ने की थी आशंका
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को देखते हुए रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी लेकिन जब एक मई को कीमतों में बदलाव नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं को लगा कि अब कीमतें नहीं बढ़ेंगी लेकिन शनिवार सुबह अचानक कीमत बढ़ी तो लोगों की परेशानी भी बढ़ गई।
46 दिन बाद बढ़ी कीमत
नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 22 मार्च को 1012 रुपये की गई थी। इससे पहले कीमत 962 थी। अब 46 दिन बाद फिर कीमत बढ़ा दी गई है। यानी 46 दिन में 14.2 किलोग्राम के नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा हुआ है।