Vivo ने एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y72t किया लॉन्च, जाने फीचर्स से लेकर कीमत के बारे में……..
Vivo Y72t Launched Price Specs: स्मार्टफोन खरीदते समय हम कई बातों पर ध्यान देते हैं जिनमें से एक फोन की बैटरी भी होती है. अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं जिसकी बैटरी पूरे दिन डिस्चार्ज न हो, तो हम आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y72t लॉन्च किया है. धमाकेदार बैटरी के साथ इस फोन में आपको और भी कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए इस 5G स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जानते हैं..
वीवो ने लॉन्च किया Vivo Y72t
वीवो ने हाल ही में एक नया 5G स्मार्टफोन, Vivo Y72t लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल केवल चीन (China) में उपलब्ध कराया गया है और 23 मई से इसे प्री-ऑर्डर भी किया जा सकेगा. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को $209 (करीब 16,264 रुपये) में खरीदा जा सकता है और Vivo Y72t के 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को $239 (लगभग 18,599 रुपये) में लिया जा सकता है. इसे तीन रंगों में उपलब्ध किया जा रहा है.
जबरदस्त डिस्प्ले के साथ आएगा Vivo Y72t
Vivo Y72t में आपको 6.58-इंच का एलसीडी (LCD) डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल का फुल एचडी+ (Full HD+) रेसोल्यूशन, 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो, 401ppi की पिक्सल डेन्सिटी, 60Hz का रिफ्रेश रेट और 92 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया जा रहा है. ये फोन बहुत भारी भी नहीं है और देखने में भी काफी स्टाइलिश है.
धमाकेदार है इस स्मार्टफोन की बैटरी
Vivo Y72t में आपको एंड्रॉयड 11 (Android 11) ओएस मिलेगा और ये फोन 6000mAh की धमाकेदार बैटरी के साथ 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट (Mediatek Dimensity 700 Chipset) प्रोसेसर पर चलने वाला Vivo Y72t 8GB तक RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है.
Vivo Y72t के बाकी फीचर्स
इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसका मेन सेंसर 50MP का है और दूसरा मैक्रो कैमरा 8MP का है. कैमरा सेटअप के दोनों सेंसर्स फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं और इसमें आपको एक फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी दिया जा रहा है. ये डुअल सिम 5G स्मार्टफोन वाईफाई, ब्लूटूथ, और ऑडियो जैक के साथ आएगा.