हरिद्वार में बेटे के आत्महत्या के बाद बहू ने माता-पिता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार में बेटे के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उसके ही माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बहू का आरोप है कि उसके पति की मौत के पीछे सास और ससुर ही जिम्मेदार है। रानीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा के मुताबिक संगम विहार, थाना तिगड़ी नई दिल्ली निवासी सविता ने शिकायत कर बताया कि वह अपने पति तेजप्रकाश उर्फ विशाल (31) के साथ सुल्तानपुर मजरी सत्यम विहार सलेमपुर में रह रही थी। इसी मकान में सास चमन और ससुर विजय कुमार भी रहते थे।

11 फरवरी 2022 की दोपहर तेजप्रकाश ने आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त पत्नी सविता छत पर कपड़े धो रही थी। आरोप है कि आत्महत्या से एक घंटा पहले पति और ससुर के बीच विवाद हुआ था। तेजप्रकाश ने अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो भी बनाया था। इसमें उसने अपने माता-पिता से तंग व परेशान होने की बात कहीं थी।

बहू का आरोप है कि सास और ससुर ने उसके पति को परेशान किया। जिस कारण पति ने आत्महत्या कर ली। महिला मौत के सदमे में होने के कारण अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं कर सकी थी।

Related Articles

Back to top button