प्रदेश कि प्रथम 108 फुट विशाल धर्म ध्वज का लोकार्पण एवं अन्नपूर्णा सेवा के हुए एक वर्ष पूर्ण
प्रदेश के प्रथम 108 फीट ऊंचे धर्म ध्वज का लोकार्पण आज परम पूज्य श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, अयोध्या की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी द्वारा किया गया। लेटे हुए हनुमान जी मंदिर पंचवटी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में आज स्वामी जी ने पहले सभी अतिथियों के साथ लेटे हुए हनुमान जी का पूजन किया। आज के दिन ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्नपूर्णा सेवा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी अतिथियों के द्वारा निशक्त जनों को भोजन वितरित किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, स्वामी कौशिक चैतन्य जी ,विधायक डॉ0 नीरज बोरा, विधायक सुशील सिंह, विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला, संजय सिंह , अनिल सिंह, विकास सिंह , प्रमोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तांगड़ी , सचिव पंकज सिंह भदौरिया कोषाध्यक्ष रिद्धि किशोर गौड़ ने स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का अंग वस्त्र एवं हनुमान जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । धर्म ध्वज के लोकार्पण एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य अल्केश सोती, जगदीश श्रीवास्तव ,आशीष अग्रवाल ,राजेश आनंद, अभिषेक खरे अखिलेश कुमार ,अजय मल्होत्रा ,सुरेंद्र सूदन, प्रदीप पटेल, प्रहलाद अग्रवाल, तरुण शुक्ला ने 501 तिरंगे झंडे का वितरण भक्तों के बीच किया।