मदद पाकर किसानों के चेहरे पर दिखा सकून,प्रमोद तिवारी व मोना की दरियादिली पर चर्चा में दिखे मशगूल
विधायक आराधना के सिर पर हाथ फेरते दुआ व आशीष में दिखे प्रभावित किसान
प्रतापगढ़। गुरूवार को क्षेत्रीय दौरे रामपुर खास पर आयीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अग्निकांड से फसल नुकसान को लेकर किसानों को चेक बांटे तो प्रभावित बडे बुजुर्ग किसानों तथा खासकर महिलाओं को विधायक के सिर पर हाथ फेरते दुआ आशीष मे देखा गया। क्षेत्र के पुरवारा, मोठिन, सराल लालमती, पूरे नेवाजीलाल, प्रतापरूद्रपुर, उमरपुर, रामपुर गांवों में अग्निकांड के चलते गेहूं की फसल जलकर खाक हुई थी। तब आननफानन में विधायक मोना ने अपने सांसद पिता प्रमोद तिवारी के हाथों से साठ से अधिक प्रभावित किसानों को निजी तौर पर बडी आर्थिक त्वरित मदद को लेकर हाथ भी बढाया था। गुरूवार को विधायक का प्रयास शासन मे भी फलीभूत हो उठा दिखा। विधायक ने इक्तालिस किसानों को अपने हाथों से सरकार की खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत शासकीय चेक बांटे। आगजनी के फौरन बाद प्रमोद तिवारी और खुद विधायक की मदद की याद भी चेक वितरण के दौरान किसानों के चेहरे पर ताजा हो उठी दिखी। तत्कालीन और मौजूदा मदद को लेकर यहां जुटे किसानों को विधायक मोना के लिए आशीष व दुआओं का भी आंखो मे तैरता भाव माहौल को भावुक बना गया दिखा। प्रतापरूद्रपुर की हसीना बानो, मोठिन की रामकली, सराय लालमती की कलावती, होलई आदि को यह कहते सुनते देखा गया कि मुसीबत के समय यही भइया (प्रमोद तिवारी) तथा यही दीदी मोना ही काम आवत थी…। यही नही फसल नुकसान की पीड़ा बयां करते हुए किसानों की आंखो मे नमी देख खुद विधायक मोना की भी आंखे कुछ समय के लिए भर आयीं दिखीं। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने किसानों को चेक बांटे तो उनके साथ काफी वक्त भी गुजारते हुए खेतीबारी के हाल चाल को भी साझा किया। अपने प्रति विधायक का करीबी अपनत्व देख किसानों का समूह कैम्प कार्यालय से सकून के साथ अपने अपने गांव लौटता भी दिखा। कुछ भी हो लोग इसीलिए कहा करते हैं कि हर जरूरत पर प्रमोद तिवारी और विधायक मोना का अपनों के लिए अपने हाथ का साया बने रहना ही चालीस से अधिक दशक तक के रामपुर खास के गढ़ की मजबूत किलेबंदी का यही मजबूत आधार लिये हुए है। विकास के साथ लोगों की जरूरत पर खडे रहना प्रमोद तिवारी व विधायक मोना की पहचान को लेकर तभी तो रामपुर खास वक्त पर यूं ही आत्मविश्वास से लवरेज नजर आया करता है।