मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हुई मजबूत, पढ़ें पूरी ख़बर …
मेघालय में भाजपा और मजबूत हो गई है। राज्य के चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में एनपीपी के दो, टीएमसी का एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। चारों विधायकों ने दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
फेरलीन संगमा, सैमुअल संगमा, बेनेडिक माराक और एचएम शांगप्लियांग बुधवार को भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, भाजपा नेता संबित पात्रा और अनिल बलूनी मौजूद रहे।
और मजबूत होगी भाजपा- सरमा
इस मौके पर सीएम सरमा ने कहा कि यह चारों मौजूदा विधानसभा के विधायक हैं, इनके भाजपा में शामिल होने से हमें और मजबूती मिलेगी। फरवरी में होने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल होने में बड़ी सफलता मिलेगी।