पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने वनडे विश्व कप 2023 को लेकर की ये भविष्यवाणी…
भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप आयोजित होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार पूरी तरह से भारत में हो रहा है। इससे पहले, भारत ने साल 2011 में श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। एमएस धोनी की नेतृत्व में भारत ने तब खिताब अपने नाम किया था। भारत ने उसके बाद से किसी भी फॉर्मेट का विश्व कप नहीं जीता। रोहित ब्रिगेड की नजर घर में खिताबी सूखे को खत्म करने पर होगी। भारत आगामी वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार है।
हालांकि, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि भारत भले ही प्रबल दावेदारों में शामिल हो लेकिन पाकिस्ताान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने बताया कि बाबर आजम ब्रिगेड क्यों वनडे वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है। अकरम से जब स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या पाकिस्तान इस साल विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है तो उन्होंने कहा कि हां, निश्चित रूप से है। उन्होंने कहा, ”दोनों शानदार टीमें हैं। हमारा कप्तान एक ग्रेट प्लयेर है और हमारे पास वो गेंदबाजी लाइनअप है, जिसका शुमार दुनिया के बेस्ट बॉलिंग लाइनअप में होता है।”
अकरम ने साथ ही इस बात का भी जिक्र किया कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अब एक बल्लेबाज के रूप में भी बेहतर हो रहे हैं, जिससे पाकिस्तान को फायदा होगा। बता दें कि अफरीदी की अगुवाई में लाहौर कलंदर्स ने शनिवार को लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अफरीदी ने मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ फाइनल मुकाबेल में 15 गेंदों में तूफानी अंदाज में नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के ठोके। अफरीदी ने चार विकेट भी चटकाए।
पूर्व कप्तान ने कहा, ”शाहीन अफरीदी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दूसरी बार पीएसएल में अपनी टीम को जीत दिलाई है। उनमें एक ऑलराउंडर के रूप में बहुत सुधार हो रहा है। उनके अलावा टीम में हारिस रऊफ और नसीम शाह हैं। मोहम्मद हसनैन हैं। इहसानुल्लाह एक अच्छे युवा तेज गेंदबाज है। मुझे लगता है कि विश्व कप भारत में हो रहा है तो यह मजबूत बॉलिंग अटैक वाली टीम है जो सफल रहेगी, क्योंकि पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल होंगी।”