स्वदेशी जागरण मंच की आत्मनिर्भर भारत विषय पर गोष्ठी
बलरामपुर। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान आत्मनिर्भर भारत विषय पर रामनापर्क प्रांगण मे संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि प्रांतीय समन्वयक स्वालंवी भारत अभियान अमित सिंह, विशिष्ट अतिथि अनुपम श्रीवास्तव क्षेत्रीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच रहे ,बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर फूल माला अर्पित कर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अनुपम श्रीवास्तव ने कहा क्या मुगलकाल रहा हो या वैदिक काल को भारत का व्यक्ति स्वायलंबी रहा हैं और भारत का युवा रोजगार देने वाला रहा हैं न की रोजगार मांगने वाला उसी आत्मनिर्भर भारत की ज्योति को पुनः जलाना हैं ,बैठक को संबोधित करते हुए अमित सिंह जी ने कहा आज रोजगार के अवसर सीमित हैं और शिक्षित युवा की संख्या ज्यादा हैं उस आधार पर आज युवा को आत्मनिर्भर होना जरूरी हैं ताकि भारत पुनः सोने की चिड़िया बन सके बैठक को सौरभ रत्न पाण्डेय जिला सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच ,बंसीधर मिश्रा प्रांत सह संयोजक, डॉ राकेश चंद्र जिला संयोजक ,राजीव रंजन, बी डी जैसवाल सेवा भारती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मंगल बाबू ने किया बैठक मे जिला कार्यवाह सौम्य अग्रवाल , सिख सेवा परिषद संयोजक संप्रीत सिंह,अजय श्रीवास्तव, आर के मिश्रा,जगराम जी,रघुनाथ प्रसाद शुक्ला,अभिषेक सिंह,रघु बंसल आदि मौजूद रहे।