प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मांगा वोट, जनसभा को किया संबोधित

प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नगर के राजकीय इण्टर कालेज में जनसभा को संबोधित किया। नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह व 18 नगर पंचायतों के अध्यक्ष प्रत्याशियों व सभासदों के लिए जनता से भारी बहुमत से वोट देकर जिताने की अपील की। उन्होंन कहा कि बुआ बबुआ की जोड़ी ने युवाओं के हॉथों में तंमचा पकड़ाया हमारी सरकार ने नौजवानों के हॉथों में लैपटाप देकर उन्हें हाईटेक शिक्षा देने का काम किया है। बुआ बबुआ की जोड़ी ने यहॉ के विकास को मोड़ दिया। बहन, बेटियां और नौजवान परेशान रहते थे। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के लोगों के घरों में शौचायल, फ्री बिजली, गेस कनेक्शन, हर घर जल जैसी तमाम विकास की योजनाएं किसानों, नौजवानों, महिलाओं, मजदूरों आदि के लिए कार्य किया है। नगर के विकास के लिए बाईपास बन रहा है। मेडिकल कालेज की स्थापना हुई। बुजुर्गो, विकलांगों, आदि को पेंशन देने का कार्य किया। बिना भेद भाव के सभी को संरक्षण देने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। इस दौरान आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, पूर्व मंत्री मोती सिंह, सांसद संगमलाल गुप्ता, सांसद विनोद सोनकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा अनिल प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, विधायक राजेन्द्र मौर्य, विधायक जीतलाल पटेल, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र नाथ शुक्ल, निवर्तमान चेयरमैन प्रेमलता सिंह समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ऑवला वैश्विक मंच पर प्रतापगढ़ की पहचान-सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक मंच पर प्रतापगढ़ की पहचान ऑवले से है। वन डिस्ट्रिक्ट व प्रोडक्ट के तहत हमारी सरकार ने ऑवले के संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई है। ऑवले के उत्पादन को प्रोत्साहित कर युवाओं को रोजगाद देने के लिए कार्य किया है और भी योजनाएं चलाई जा रही हैं।खूब बजी तालियां-सीएम योगी ने जनसभा में आई भीड़ को देखते हुए कहा कि ‘सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा‘ यानी सौ पढ़े पर एक प्रतापगढ़ा भारी पड़ता है। इस बात पर भीड़ ने खूब तालियां व सीटियां बजाई। विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी-सीएम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। नगर निकाय चुनावों में पार्टी भारी जीत दर्ज कराने जा रही है। ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। स्मार्ट नगर बनाने में भाजपा का मिशन पूरा होगा।हर घर तक पहुंचाएं मेरी अपील-सीएम योगी ने जनसभा में आए लोगों से हॉथ उठवाकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का वादा कराया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि मेरी बात को हर घर तक पहुंचा दंे।छतों पर दूरबीन से रखी गई नजर-सुरक्षा के मद्देनजर जीआईसी के आस पास बने बिल्डिंगो पर पुलिसकर्मियों का सख्त पहरा रहा। दूरबीन की मदद से सुरक्षा बल के जवान हर व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे थे। आम मतदाताओं ने की सराहना-जनसभा के बाद बाहर निकल रहे मतदाताओं से पूॅछने पर योगी मोदी सरकार की सराहना की। योजनाओं के बावत बताया कि सरकार की योजनाएं हमें मिल रही हैं। देखने से गरीब लग रहे मतदाताओं ने योगी मोदी की सरकार की सराहना की।

Related Articles

Back to top button