दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने खत में विपक्षी पार्टियों को चेताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा हो, इसके लिए हर प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री मंगलवार से ही लगातार कई बार विपक्षी पार्टियों से गुहार लगा चुके हैं कि 23 जून को दिल्ली के अध्यादेश पर बातचीत जरूर हो। इसके लिए बुधवार को केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों को एक खत भी लिखा है।

इस चिट्ठी में केजरीवाल ने आग्रह किया है कि 23 जून 2023 को बिहार में विपक्षी पार्टियों की बैठक में अध्यादेश को को संसद में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो।

‘प्रयोग सफल हुआ तो गैर-बीजेपी राज्यों में होगा लागू’

केजरीवाल ने आगे लिखा कि दिल्ली का अध्यादेश एक प्रयोग, यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार गैर-भजापा राज्यों के लिए ऐसे ही अध्यादेश लाकर राज्य सरकार का अधिकार छीन लेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री 33 राज्यपालों और LG के माध्यम से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे।

Patna की बैठक से पहले @ArvindKejriwal जी ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी‼️

▪️केजरीवाल जी का आग्रह: 23 June 2023 को Bihar में Opposition Parties की Meeting में Ordinance को Parliament में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो

▪️Delhi का अध्यादेश एक प्रयोग, यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार…

Related Articles

Back to top button