सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा कि मायावती भाजपा की ‘B’ टीम
लखनऊ। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती बीजेपी से डरती हैं। उन्होंने कहा कि एक बार हम लोग BSP को तोड़ चुके हैं। जरूरत पड़ी तो दोबारा भी तोड़ेंगे। 2024 के चुनाव पर उन्होंने बताया कि हम अखिलेश के साथ मिलकर रणनीति बनायेंगे और भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराने का काम करेंगे। सभी विपक्षी दल एक होकर चुनाव लड़ेंगे।
राजभर और संजय निषाद को बहुत हल्के लोग बताते हुए उन्होंने कहा कि राजभर-संजय निषाद की बात का कोई भरोसा नहीं है। ये लोग चुनाव आने पर अपनी दुकान चलाते हैं। हम ऐसे लोगों से मिलते भी नहीं हैं। शरद पवार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वो नेता जी जैसी राजनीति करते हैं और महाराष्ट्र में वो वापसी करेंगे।