लोकसभा चुनाव से पहले हर राज्य में एनडीए गठबंधन की बैठक करेगी बीजेपी
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी हर राज्य में एनडीए गठबंधन की बैठक करेगी। आगामी जुलाई 31 को उत्तर प्रदेश से इसकी शुरुआत की जाएगी। हर राज्य में होने वाली एनडीए गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगें।
NDA सासंद मीटिंग डिटेल:-
31 जुलाई (6:30pm) – यूपी (प.यूपी, ब्रज, कानपुर- बुंदेलखंड)
31 जुलाई (7:30pm) – प.बंगाल, झारखंड, उड़ीसा
2 अगस्त (6:30pm)- यूपी (काशी, गोरखपुर, अवध)
2 अगस्त (7:30pm)- तेलंगाना, आंध्रा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप
3 अगस्त (6:30pm) – बिहार
3 अगस्त (7:30pm) – (दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख)
8 अगस्त (6:30pm) – राजस्थान
8 अगस्त (7:30pm) – महाराष्ट्र, गोवा
9 अगस्त (6:30pm) – गुजरात, दादर @नागर हवेली, दमन&द्वीव
9 अगस्त (7:30pm) – मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़
सिक्किम, आसाम, अरुणाचल, मणिपुर, नागालैंड, मिज़ोरम, मेघालय, त्रिपुरा (इसकी डेट फ़िक्स नहीं हुई है)
अमित शाह -राजनाथ सिंह एक साथ और जेपी नड्डा -नितिन गडकरी अलग अलग ग्रुपों की मीटिंग लेंगे। हर मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे।